नई दिल्ली, जुलाई 25 -- JioPC: अब महंगा लैपटॉप खरीदने का झंझट खत्म, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब आपका TV ही कम्प्यूटर बन जाएगा वो भी केवल 599 रुपये में। बता दें कि Reliance Jio ने पहले घोषणा की थी कि वह क्लाउड-बेस्ड एआई पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च करेगा। इस घोषणा के अनुरूप, क्लाउड पीसी सर्विस हाल ही में शुरू की गई है और इसका उपयोग जियोहोम सर्विस के साथ किया जा सकता है, जो जियो के एयरफाइबर और फाइबर पर काम करती है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने अपनी वेबसाइट पर, जियोहोम सेक्शन में, बताया कि "जियोहोम आपको अनलिमिटेड वाई-फाई और नॉन-स्टॉप मनोरंजन प्रदान करता है - 800 से ज्यादा TV चैनल, ओटीटी ऐप्स, गेमिंग, कंप्यूटर-ऑन-TV, और बहुत कुछ।" इसमें कंप्यूटर-ऑन-TV सर्विस का मतलब जियो के नेक्स्ट-जनरेशन AI-रेडी कंप्यूटर, JioPC से है। कितनी है इसक...