बिजनौर, सितम्बर 13 -- गंगा नदी पर बने बिजनौर बैराज और उससे जुड़े रावली अफ्लेक्स बंध पिछले सात सितंबर से खतरे में आ गए थे। गंगा के तेज प्रवाह से बैराज के रावली अफ्लेक्स बंध को गंभीर क्षति पहुंची और किसी भी समय उसके ध्वस्त होने की आशंका गहराने लगी। स्थिति इतनी नाजुक हो गई थी कि गंगा का पानी बैराज को पार कर बंधे से बह सकता था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम और सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। आदेश मिलते ही अफजलगढ़ सिंचाई खंड, धामपुर के अधिशासी अभियंता अवधेश शर्मा के नेतृत्व में इंजीनियरों की टीम मौके पर जुट गई। अधिशासी अभियंता अवधेश शर्मा, उनके सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियरों ने लगातार दिन-रात मेहनत कर मात्र 48 घंटे में तटबंध को फिर से सुरक्षित बना दिया। इस आपात कार्यवाही के दौरान उच्च अधिकारियों प्...