गुड़गांव, अगस्त 23 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। शुक्रवार दोपहर गुरुग्राम में हुई महज 40 मिनट की मूसलाधार बारिश ने मिलेनियम सिटी की बदहाल व्यवस्था को एक बार फिर से उजागर कर दिया है। जहां एक तरफ इस बारिश ने उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी वहीं, दूसरी तरफ इसने शहर में भारी ट्रैफिक जाम और 50 से अधिक स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा कर दी। बारिश के कारण खेड़कीदौला से राजीव चौक तक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगभग 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों वाहन घंटों तक फंसे रहे। दोपहर 2 बजे शुरू हुई बारिश ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कई जगह पानी भर दिया, जिससे वाहनों की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया। इस जलभराव का सबसे बुरा असर खेड़कीदौला टोल प्लाजा और मानेसर के पास देखा गया, जहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर कीचड़ और गड्ढों ने स्थिति क...