प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज। युवा सराफ अमन सोनी की मात्र 25 हजार रुपये के खातिर आरोपी प्रेम पटेल ने साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया। उसके अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। फरार नामजद प्रेम पटेल ने साजिश के तहत फोन कर बकाया देने के बहाने अमन को नहर के समीप बुलाया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच व दो आरोपियों की हिरासत में पूछताछ में हत्याकांड की वजह सामने आई है। मूलरूप से प्रतापगढ़ जिले के बुआपुर विश्वनाथगंज निवासी अजय सोनी कुछ साल पहले मऊआइमा क्षेत्र के रमना मानी उमरपुर में मकान बनाकर पत्नी संजू देवी, इकलौते बेटे अमन व बेटी नेहा के साथ रहते थे। पिता अजय सोनी चना व चूरन बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। अमन ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लगभग डेढ़ साल पहले बराडीह में किराए की दुक...