नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Amazon Great Freedom Festival Sale लाइव हो चुकी है और सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी समेत अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। यहां हम आपको 43 इंच के ऐसे स्मार्ट टीवी बता रहे हैं, तो सेल में सबसे सस्ते मिल रहे हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा मॉडल बेस्ट रहेगा... Foxsky 41,499 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी 70 फीसदी छूट के साथ अमेजन सेल में 12,499 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। टीवी में 43 इंच का LED डिस्प्ले मिलता है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है। इसमें 30W का साउंड आउटपुट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें ढेर सारे पोर्ट मिलते हैं। इसमें ढेर सारे प्री-इंस्टॉल ओटीटी ऐप्स भी मिल जाते हैं। यह भी पढ़ें- 900 रुपये से कम में धांसू ईयरबड्स, 30 घंटे की बैटरी लाइफ, नॉइज कैंसिलेशन भी VW 23,999...