लखनऊ, सितम्बर 13 -- मात्र 100 रुपये की लापरवाही के कारण ही हरदोई हाईवे पर काकोरी में बेहता नाले के पास रोडवेज बस दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गई। यदि ट्रैक्टर मालिक ने 100 रुपये खर्च कर टैंकर पर रिफ्लेक्टर टेप लगवा दिया होता तो शायद यह हादसा न होता। घटनास्थल पर निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण बस खाई में चली गई और 19 यात्री भी घायल हो गए। रिफ्लेक्टर टेप 100 रुपये में भी आता है। जिस ट्रैक्टर के टैंकर से टकराने से रोडवेज की बस खाई में जाकर पलट गई थी, उस टैंकर में रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगा था। इस बात का खुलासा एनएचआई और परिवहन विभाग की टीमों की अलग-अलग जांच में हुआ है। जांच टीम का मानना है कि यदि टैंकर में रिफ्लेक्टर टेप लगा होता तो बस चालक को अंधेरे में भी वह दूर से नजर आ जाता। ऐसे में चालक बस को समय रहते नियंत्रित कर लेता। ऐसी स्थिति म...