उरई, जुलाई 24 -- कालपी। संवाददाता किसानों की उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के उद्देश्य से कालपी में स्थापित सरकारी मूंग क्रय केंद्र सप्ताह भर से बंद पड़ा हुआ है जिससे किसानों की मूँग के विक्रय करने के लिए भटकना पड़ रहा है। कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के परिसर में स्थित पीसीएफ गोदाम में 7 जुलाई से सरकारी मूँग की खरीद केंद्र को स्थापित किया गया है। सरकारी रेट 8182 रुपये प्रति कुंटल की दर से नेफेड संस्था के द्वारा मूँग खरीद का कार्य किया जा रहा था। लेकिन 18 जुलाई से सरकारी केंद्र में मूँग की खरीद का कार्य बंद कर दिया गया है। केंद्र प्रभारी धनीराम ने बताया कि 7 जुलाई से 18 जुलाई के बीच संचालित हुए खरीद केंद्र में 27 किसानों का 500 कुंटल मूँग की खरीद की गई है। प्रभारी के मुताबिक विभाग से 500 कुंतल मूँग खरीद करने का लक्ष्य दिया गया था। इसी के अनु...