मैनपुरी, जुलाई 23 -- बिजली कटौती का सामना कर रहे ग्रामीणों ने बिजली घर पहुंचकर प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अगर जल्द ही बिजली कटौती न रोकी गई तो वह तहसील जाकर धरना-प्रदर्शन परिवार के साथ शुरू करेंगे। गांव को मुश्किल से दो-चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है जबकि सरकार के अनुसार 18 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। ग्रामीण अनुरुद्ध कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत अरसारा के गांव गोकुलपुर और सकतपुर में बिजली की समस्या बनी हुई है। सरकार एक तरफ 18 घंटे बिजली देने की बात कहती है तो दूसरी तरफ विभागीय कर्मी दो से चार घंटे ही बिजली मुहैया करवा पा रहे हैं। भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी हो रही है। बिजली न आने पर नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को अरसारा बिजली घर पहुंचकर प्रदर्शन किया और शिकायती पत्र दिया। कहा कि बिजल...