चतरा, अप्रैल 22 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि अनुमंडल मुख्यालय से सटे बानासाडी ग्राम स्थित सीएम एक्सीलेंस उच्च विद्यालय में छात्राओं के प्रति शिक्षक की क्रुर व्यवहार सामने आया है। मामला यह था कि सोमवार को सुबह सिमरिया प्रखंड के बगरा मोड ग्राम से 18 छात्रा 10 किलोमीटर पब्लिक बस का सफर कर विद्यालय पहुंची। विद्यालय पहुंचने में मात्र 2 मिनट का विलंब हुआ था जिस पर विद्यालय के शिक्षक सुभाष ने छात्राओं को 100 बार कान पड़कर उठक बैठक करने का दंड सुनाया। जिसमें उठक बैठक करते-करते एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वह रोने लगी अन्य छात्राएं भी उठक बैठक करते-करते थक गई छात्राओं ने बताया कि कोई भी छात्र 100 बार उठक बैठक नहीं कर पाई। कुछ छात्राएं 80 से 85 बार तक उठक बैठक की। जिस छात्रा का तबियत बिगड़ था वह 60 से 65 बार तक उठक ब...