गोपालगंज, जुलाई 7 -- - पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की कृषि वानिकी योजना के तहत किसानों को दिए जाएंगे पौधे - तीन वर्ष बाद 50 प्रतिशत या उससे अधिक पौधे जीवित रहने पर 50 रुपए प्रति पौधा मिलेगी प्रोत्साहन राशि गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के किसान अगर चाहें तो मात्र दस रुपए देकर एक पौधा प्राप्त कर सकते हैं। पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की कृषि वानिकी-अन्य प्रजाति योजना के तहत किसानों को यह सुविधा उपलबध करायी जाएगी। योजना के तहत तीन वर्ष बाद 50 प्रतिशत या उससे अधिक पौधे जीवित रहने पर संबंधित किसान को 50 रुपए प्रति पौधा प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। साथ ही सुरक्षित जमा राशि प्रति पौधा 10 रुपए भी वापस कर दिए जाएंगे। योजना के तहत सुरक्षित राशि यानि प्रति पौधा 10 रुपए भुगतान करने के लिए इच्छुक किसान को संबंधित वन प्रमंडल पदा...