मधुबनी, फरवरी 23 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक दिन में 23 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया गया है। जिसमें 21 मोतियाबिंद के, 01 टेरिजियम व 01 चालाजियन के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। ये सभी ऑपरेशन नेत्र सर्जन डॉ आकांक्षा कुमारी ने किया। शनिवार को सभी को नि:शुल्क काला चश्मा भी दिया गया। इस साल जनवरी व फरवरी में अबतक 246 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन आई वार्ड में किया गया है। जिसमें डॉ आकांक्षा कुमारी ने 155 मरीजों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया है। वहीं डॉ आशिक रेज़ा ने 91 मरीजों का ऑपरेशन किया है। आईवार्ड की प्रभारी सह नेत्र सर्जन डॉ आकांक्षा कुमारी ने कहा कि सदर अस्पताल के आईवार्ड में मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ-साथ कई अन्य प्रकार की आंखों से संबंधित बीमारियों का ऑपरेशन व इलाज किया जाता है। मोतियाबिंद से बचाव के ...