बांका, अगस्त 8 -- बांका, निज संवाददाता। बांका शहर के अलीगंज चौक से लक्डीकोला होते हुए दोमुहान से झारखंड के देवघर को जोड़ने वाली पक्की कालीकरण सड़क महज डेढ़ साल में ही जर्जर हो गई है। यह सड़क एनएच-333ए से जुड़ती है और इसके बनने से बांका से देवघर की दूरी करीब 18 किलोमीटर कम हो गई थी। यह मार्ग जमदाहा होते हुए जयपुर और मोहनपुर से होकर देवघर तक जाता है। सड़क के बीचोंबीच जगह-जगह बने गहरे गड्ढे अब जानलेवा बनते जा रहे हैं। इससे छोटे-बड़े वाहनों के पलटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ग्रामीणों की मानें तो आए दिन टेंपो, टोटो और पिकअप जैसे वाहन इन गड्ढों में पलट जाते हैं,जिससे यात्रियों को जख्मी होने के बाद अस्पताल तक पहुंचना पड़ता है। कई बार तो एम्बुलेंस भी इस सड़क पर लगे जाम में फंस जाती है,जिससे इमरजेंसी सेवा तक प्रभावित हो रही है। इस मार्ग स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.