सहरसा, नवम्बर 6 -- कहरा, एक संवाददाता। भारत माला परियोजना के अन्तर्गत सहरसा - सुपौल मुख्य मार्ग में बनगांव परसुराम चौक के समीप से बनगांव - महिषी मार्ग में एन एच 327 ई में मनोर पुल तक निर्माणाधीन बाय पास सड़क में मनोर पुल के समीप मात्र एक ह्युम पाइप के सहारे जल निकासी करवाए जाने से जल निकासी में बाधा होने से सेकड़ो एकड़ में जल जमाव सा होकर रह गया है। इन सेकड़ो एकड़ जमीन में इस वर्ष गेहूं की खेतीवारी प्रभावित होगा। यह बतादें कि यह बतादें कि प्रखण्ड क्षेत्र में धेमरा नदी के पुरब एवं पूर्व के जिला परिषद के 2 2 न. सुपौल - सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग के पश्चिम स्थित प्रखण्ड के मुरली बसंतपुर, बलहा पट्टी, बनगांव नगर पंचायत, चैनपुर पंचायत के सेकड़ो एकड़ बहियार के रास्ते सीमावर्ती सत्तर कटैया एवं सुपौल जिला क्षेत्र में हुए बारिश के जल का निकासी मनोरं पु...