बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। बिहार सरकार के गठन होते ही एक ओर अधिकारी पंचायतों का मैराथन निरीक्षण कर आमलोगों से जुड़ी योजनाओं का निरीक्षण में जुटे हैं। वहीं, दूसरी तरफ छौड़ाही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, वंशावली, समेत पंचायत की योजना समेत अन्य कार्य विगत एक माह से ठप पड़ा हुआ है।इसका कारण प्रखंड के दस पंचायतों मे महज एक महिला पंचायत सचिव है। इससे आमलोग प्रखंड मुख्यालय पहुँच इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक नजारा कहने को आदर्श प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को देखने को मिला,जहां बीडीओ साहब के चैम्बर के बाहर विभिन्न पंचायतों की महिला-पुरुष हाथ में आवेदन लिए पंचायत सचिव को खोजते हुए मिल गये। इस दौरान उन्हें ना तो पंचायत सचिव के दर्शन हुए ना ही बीडीओ साहब से उनकी मुलाकात हो सकी। ऐजनी के मो. म...