नई दिल्ली, जनवरी 22 -- भारत में धीमी बिक्री से जूझ रही टेस्ला अब ग्राहकों को लुभाने के लिए नई रणनीति अपना रही है। एलन मस्क की अगुवाई वाली यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार कंपनी अब अपनी टेस्ला मॉडल Y (Tesla Model Y) को आसान फाइनेंस विकल्प के साथ पेश कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीदने का मन बना सकें। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, गुजरात में 35000 करोड़ के निवेश से बनेगा कार प्लांटEMI ऑफर से बढ़ेगी पहुंच टेस्ला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज के जरिए बताया है कि अब मॉडल Y (Model Y) को सिर्फ Rs.49,000 की मासिक EMI पर घर लाया जा सकता है। इसके लिए ग्राहक को Rs.6 लाख की डाउन पेमेंट करनी होगी। यह कदम साफ तौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर उठाया गया है, जो एकमुश्त बड़ी रकम देने से हिचक...