मधेपुरा, जून 26 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की 60वीं पुण्य स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके संगठन विस्तार में योगदान और आदर्श जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। मौके पर बीके शोभा देवी ने कहा कि मातेश्वरी अत्यंत आज्ञाकारी, ईमानदार और निष्ठावान थीं। उन्हें शिव जी पर पूर्ण बिश्वास था और वे सभी में सद्गुण देखती थीं। उनका मानना था कि अपने श्रेष्ठ कर्मों से दूसरों को प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने कभी भी प्रतिकूल परिस्थितियों में धैर्य नहीं खोया। उन्होंने अपने आदर्श आचरण से संगठन के सदस्यों को श्रेष्ठ जीवन की प्रेरणा दी। समाजसेवी राजेंद्र चौधरी ने कहा वर्ष 1919 में अमृतसर के साधारण परिवार में मम्मा का जन्म हुआ था। उनके बचपन का नाम ओम राधे था। जब आप ...