सहारनपुर, नवम्बर 5 -- बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सहारनपुर स्थित मातेश्वरी धाम जगदंबा मंदिर में देव दीपावली का भव्य आयोजन हुआ। मंदिर परिसर को सैकड़ों दीपों से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर जगमगा उठा। श्रद्धालुओं ने मां जगदंबा के चरणों में दीपदान कर सुख-समृद्धि की कामना की। संध्या समय विशेष आरती और भजन-संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। भक्तों ने "जय मां जगदंबा" के जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देव दीपावली का यह पर्व प्रकाश, श्रद्धा और धर्म की विजय का संदेश देते हुए पूर्णिमा की रात को आलोकमय बना गया। इस अवसर पर पंडित राजकुमार भारद्वाज, हर्ष बाला, सुषमा, मीनू, धनदेवी, वंदना आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...