मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्माकुमारी की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती का 60वां पुण्य स्मृति दिवस मंगलवार को आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। बिहार झारखंड की जोनल इंचार्ज राज्ययोगिनी बीके रानी दीदी ने कहा कि मम्मा कभी किसी में अवगुण नहीं, गुण ही देखती थीं। आमगोला ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मम्मा का योगी-तपस्वी जीवन आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है। 24 जून, 1965 को देह का त्याग कर संपूर्णता को प्राप्त की थी। इस मौके पर जूनागढ़ से पधारी बीके मधु बहन, पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, डॉ. एचएन भारद्वाज, बीके संजय, डॉ. नवीन कुमार, भारत भूषण बंसल, राधेश्याम चौधरी आदि मौजूद रहे। प्रशासक सेवा प्रभाग की रैली का हुआ शुभारंभ उप मेयर डॉ. मोनालिसा एवं राजयोगिनी...