हजारीबाग, जून 24 -- बरही प्रतिनिधि। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेवा केंद्र में मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 60वीं पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। सेवाकेंद्र में आए ब्रह्माकुमारी के श्रद्धालुओं ने मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रदासुमन अर्पित किया। सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रीना ने मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती के अध्यात्म और उनके वचनों पर चलने का संकल्प कराया। केंद्र संचालिका रीना ने बताया कि मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती संगठन की पहली मुख्य ब्रह्माकुमारी और पहली मुख्य प्रशासका थी। उन्हें जगत माता के रूप में भी जाना जाता है। वह सदा निर्भय, शक्ति स्वरूपा, मातृ स्वरूपा और योग निष्ट थी। मातेश्वरी में सादगी, आत्म निरीक्षण और परमात्मा से उनका गहरा संबंध था। फोटो बरही पी 6: मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श...