अमरोहा, जून 25 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने शहर के मोहल्ला कोट स्थित प्रभु संदेश भवन पर मंगलवार को ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की 60वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। सुबह दस बजे से सामूहिक योग के बाद भोग स्वीकार कराया गया। मंडी धनौरा से पहुंची संस्था की जिला प्रभारी बहन मनीषा ने मुरली क्लास कराई। उनके जीवन वृत्त एवं विशेषताओं पर विस्तृत चर्चा की। बहन बीके अर्चना, योगिता, विनीता, प्रवेश, सुनीता, उमा, संतोष आदि के साथ ही उमेश, होरीलाल, दिनेश, लवली, करन सिंह, सतीश, पुरुषोत्तम, राजवीर, मुकुल, तेजपाल, भरत, प्रेरणा, नीता, नीलम, मंजू, भारती, सरोज, वीरवती, सीमा, माया आदि मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समापन पर योग युक्त होकर ब्रह्मा भोजन ...