लातेहार, जून 25 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के बायपास रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय उपसेवा केन्द्र के सोन भवन में मातेश्वरी जगदम्बा की 60वीं पुण्यतिथि मनायी गई। मौके पर संस्था की संचालिका बी़ के अमृता ने मातेश्वरी जगदम्बा का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए कहा कि पूरा ब्राहमण परिवार उन्हे मम्मा कहकर सम्बोधित करते थें। उन्होने यज्ञमाता के रूप में संस्था की स्थापना में अहम भूमिका निभाया। उनका जीवन ब्रहमाकुमारी जीवन के लिए आदर्श व्यक्तित्व है। मुख्य अतिथि के रूप में आये लातेहार थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार महतो ने इस अवसर पर कहा कि मातेश्वरी का जीवन मानव समार के लिए एक लक्ष्य रूप जीवन है। उनके गुणों को अपने जीवन में धारण करके हमें उनके जैसा बनना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात थाना प्रभारी एवं संस्था की संचालिका बी के अमृता...