लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ। केजीएमयू के क्वीनमेरी की ओर से प्रसव पूर्व स्क्रीनिंग के समग्र दृष्टिकोण विषय पर एक सीएमई हुई। सीएमई में डॉक्टरों को प्रसव पूर्व जांच की नवीनतम तकनीकों और नैदानिक दृष्टिकोण के बारे में बताया गया। साथ ही मातृ स्वास्थ्य देखभाल में गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा देना सीएमई का उद्देश्य रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. रेखा सचान, डॉ. अमिता पांडेय, डॉ. इंदुलता, डॉ. इंद्राणी घोष, डॉ. नीता सिंह आदि ने संबोधित किया। डॉक्टरों ने महिलाओं में आनुवंशिकी, गुणसूत्रीय विकृतियां और वंशावली विश्लेषण, प्रथम तिमाही की स्क्रीनिंग, सेल-फ्री फेटल डीएनए और विस्तारित वाहक स्क्रीनिंग, उच्च जोखिम गर्भावस्था में प्रसवपूर्व स्क्रीनिंग मामलों की जानकारी साझा की। सीएमई में 150 से अधिक डॉक्टरों, छात्रों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...