पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जनमन पीपल्स फाउंडेशन द्वारा संचालित मातृत्व स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत आज राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रसव के बाद नसबंदी करवाने वाली एवं गंभीर रूप से एनीमिक माताओं के बीच मातृ स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं को एक मातृत्व किट प्रदान की गई, जिसमें पौष्टिक आहार सामग्री, नवजात शिशु एवं माताओं की देखभाल से जुड़ी आवश्यक वस्तुएँ शामिल थीं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) हरीशंकर मिश्रा, डीन डॉ ए के झा , डॉ सुधांशु एवं डॉ. शशि किरण ने उपस्थित माताओं को मातृ स्वास्थ्य, संतुलित आहार और प्रसवोत्तर देखभाल के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। जनमन पीपल्स फाउंडेशन के निद...