रुडकी, नवम्बर 18 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में सप्तशक्ति संगम मातृ सम्मेलन का चौथा सत्र मंगलवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में मातृशक्ति ने राष्ट्र निर्माण, सामाजिक उत्तरदायित्व और भारतीय संस्कृति में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अखिल भारतीय बालिका शिक्षा प्रमुख रेखा चूडासमा और मनीषा सिंघल रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वीना सिंह उपाध्यक्ष संस्कार भारती ने की। संयोजिका भावना त्यागी और संचालन विशाखा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाजहित में कार्य करने वाली अमिता राठी, सोनिया सैनी, शांति बिष्ट, सरुनिका बंसल शर्मा को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...