बलिया, फरवरी 15 -- बलिया, संवाददाता। शहर के रामपुर उदयभान स्थित डॉ रामविचार रामरति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर परिसर में शुक्रवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने मातृत्व अधिकार पर जोर देते पुराने जमाने से बाहर निकल कर आगे कुछ नए तरीके से महिलाओं को कार्य करने पर विशेष बल दिया। विशिष्ट अतिथि छवि ने बालिकाओं के संपूर्ण विकास बताते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास करने को प्रेरित किया। मुख्य वक्ता नीरू माथुर भटनागर ने राष्ट्र निर्माण में मां की भूमिका के विषय पर अपना विचार रखा। प्रधानाचार्या डॉ उमा सिंह ने कहा कि माताओं के द्वारा ही पुत्रियों को सामाजिक एवं रचनात्मक सृजन हो सकता है। उ...