हरिद्वार, अगस्त 11 -- मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद ने प्रेस वार्ता कर गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलाधिपति एसके आर्य तथा कुलपति प्रभात कुमार की नियुक्ति को लेकर कई सवाल उठाए। स्वामी शिवानंद ने बताया कि इन नियुक्तियों का विरोध कर रहे कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का वेतन रोकना नियम विरुद्ध है। कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की तीन आर्य प्रतिनिधि सभाएं, जिनका विश्वविद्यालय को बढ़ाने में कोई योगदान नहीं रहा, अवैध ढंग से विश्वविद्यालय का नियंत्रण प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। भारत सरकार विश्वविद्यालय को 100% अनुदान दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...