पूर्णिया, जनवरी 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में मंगलवार को टीकाकरण एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण,सर्वे एवं ड्यू-लिस्ट के अद्यतन,उच्च जोखिम गर्भावस्था तथा मातृ-शिशु पोषण से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। टीकाकरण एवं एमसीएच से जुड़े डेवलपमेंट पार्टनर्स के कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर आपस में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं एनजीओ के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...