अररिया, फरवरी 9 -- प्रशिक्षण के जरिये प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की किया जा रहा मजबूती: स्वास्थ्य अधिकारी मॉड्यूल 06 व 07 के तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की दी जा रही जानकारी अररिया, वरीय संवाददाता जिले की चिह्नित आशा कार्यकर्ताओं को मॉड्यूल 06 व 07 के तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती व महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दिये जा रहे इस प्रशिक्षण में उन्हें ग्रामीण इलाकों में गंभीर रोगों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान व इसके उपचार को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। ताकि जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जा सके। प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार, डीपीसी राकेश कु...