लखीसराय, फरवरी 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को सीएस डा. बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में माता एवं उनके बच्चे का सुरक्षा कार्ड निर्माण के लिए स्वास्थ्य कर्मी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उद्घाटन सीएस डॉ बीपी सिन्हा, डीआईओ डॉ एके भारती, डीएस डॉ राकेश कुमार एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सीएस ने बताया कि माता और शिशु एमसीपी कार्ड भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 में लॉन्च किया गया एक कार्ड है। जिसका उद्देश्य गर्भावस्था से लेकर प्रारंभिक बचपन तक माता और बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण की निगरानी करना है। यह कार्ड सरकार के स्वास्थ्य विभाग लाभार्थी को उपलब्ध करती है। जिससे उन्हें विभिन्न आवश्यक और गुणवत्तापूर्ण सेवा...