चाईबासा, फरवरी 24 -- चाईबासा । सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र गाड़ी खाना के आंगनबाड़ी केंद्र में टाटा स्टील फाउंडेशन और मानसीपरियोजना के अंतर्गत साम संवाद(सहिया, सेविका, ए.एन.एम मानसी मित्र) का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने के ऊपर विशेष चर्चा और बल दिया गया। इस मौके पर उपस्थित विशेषज्ञों के द्वारा आकांक्षी प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न सरकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने पर जोर दिया तथा पहली तिमाही में गर्भवती महिला के पंजीकरण और टीकाकरण के साथ साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं पर गहन रूप से चर्चा की गई। मानसी परियोजना से उपस्थित हेड-कम्युनिटी हेल्थ श सुनील कुमार मालूवा ने संवाद को एक मंच के रूप में परिभाषित किया जिसके अंतर्गत सहिया, सेविका ए.एन.एम और मानसी मित्र क...