लखीसराय, नवम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को की डॉ उमेश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में जिले में मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य कर्मियों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीएस ने बताया कि महिला और शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना शुरू किया है। यह पहल गर्भवती महिला, प्रसूता माता व नवजात शिशु को मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके भारती ने बताया कि सुमन योजना के तहत गर्भवती महिला को गर्भावस्था से लेकर प्रसव के छह महीने बाद तक बिना किसी खर्च के उपचार की सुविधा मिलती है। योजना के अंतर्गत पीएमएसएमए कार्यक्रम के तहत पहली तिमाही में चार प्...