किशनगंज, मई 3 -- किशनगंज,एक प्रतिनिधि। जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग पूरी गंभीरता से जुटा हुआ है। इसी उद्देश्य से शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, और यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, सीफार सहित सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा अस्पतालों में हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसे प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करना होगा।

ह...