लखीसराय, मई 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेहतर स्वास्थ्य सेवा के अभाव में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला को कई प्रकार की परेशानियो का सामना करना पड़ जाता है। यहां तक कभी-कभी पीड़िता को जान भी गंवानी पड़ जाती है। मगर अब महिला को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि, अब ऐसी महिलाओं को सुमन कार्यक्रम के तहत बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे ना सिर्फ महिला की परेशानियों दूर होगी, बल्कि मातृ मृत्यु दर में भी कमी आएगी और लोग संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता देंगे। सुमन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही महिला को बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कराना है। ताकि प्रसव के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। प्रभारी एसीएमओ डॉ एके भारती ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार द्...