अररिया, जून 13 -- अब प्रत्येक माह दो की जगह तीन दिन चलेगा पीएमएसएमए यानी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रसव पूर्व जांच की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद, आसान होगी उच्च जोखिम वाले मामलों की पहचान औसतन 07 फीसदी ही उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की हो रही पहचान, जबकि अपेक्षित दर 15 प्रतिशत जुलाई से हर माह नौ, 15 व 21 तारीख को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में होगा आयोजन वर्ष 2024-25 में 17 हजार 910 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व हुई जांच, 1351 एचआरपी चिह्नित अररिया, वरीय संवाददाता गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जरूरी व महत्वपूर्ण जांच की सुविधा उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य है। अभियान के क्रम में प्रत्येक महीने की नौ व 21 तारीख को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित कर गर्भवती महि...