रांची, सितम्बर 10 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी प्रखंड अंतर्गत मारंगहादा सीएचसी में ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण परियोजना के तहत सिनी संस्था द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान संस्था की प्रशिक्षक संगीता मिश्रा ने स्वास्थ्यकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गर्भावस्था की पहचान 12 सप्ताह के भीतर कर पंजीकरण सुनिश्चित करना और कम-से-कम चार प्रसवपूर्व जांच कराना अनिवार्य है। साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनकी विशेष देखभाल पर बल दिया गया। कार्यक्रम में संस्था के रोहित राज, अमरनाथ, वशिष्ठ, अल्पना, अंकिता, प्रियंका, किरण, अनिसाय एवं खूंटी सदर की सभी एएनएम मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...