आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। मातृ शिशु महिला संगठन के लोगों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने स्थानांतरण, एरियर समेत अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मातृ शिशु महिला संगठन की कार्यकत्रियों ने कहा कि खाली पड़े सब सेंटरों में उनके द्वारा नियमित टीकाकरण किया जाता है। उनका स्थानांतरण किए जाने से टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। अन्य जनपदों में मातृ शिशु महिला संगठन की कार्यकत्रियों के 2000 से 2800 ग्रेड पे के एरियर का भुगतान हो चुका है, लेकिन जनपद में एरियर के भुगतान के लिए सभी सीएचसी में पैसे की मांग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में संगठन की जिला मंत्री सुशीला भारद्वाज, सुषमा, अंजुलता, अवनीश यादव, गीत...