बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- सीएमओ कार्यालय सभागार में बुधवार को किलकारी एवं मोबाइल एकेडमी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर सीएचओ, एएनएम, आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जिससे सरकारी अस्पताल में आने पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि किलकारी कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य सबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्री रिकॉर्डेड कॉल या व्हाट्सएप वीडियो संदेश के माध्यम से दी जाती हैं। ये संदेश 1600403660 टोल फ्री नंबर से आरसीएच पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर भेजे जाते हैं। बुधवार को कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लाभार्थी को सभी जरूरी जानकारी...