श्रावस्ती, नवम्बर 16 -- श्रावस्ती। मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश तथा बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव रविवार को शिवालिक महाविद्यालय पटना खरगौरा में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मीरा पासवान तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री धनंजय तिवारी मौजूद रहे। जिनके निर्देशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभी पदों पर पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन हुआ। ब्लाक गिलौला से शशिलता अध्यक्ष, ब्लाक सिरसिया से प्रतिमा मिश्रा महामंत्री चुनी गईं। इसी तरह हरिहरपुररानी से आशा देवी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। जमुनहा ब्लाक से अमीरुल निशा को ऑडिटर चुना गया। नवचयनित पदाधिकारियों ने कहा कि वे महिला स्वास्थ्य कार्मिकों की आवाज को मजबूती से उठाएंगी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए...