छपरा, जून 9 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा सदर अस्पताल में मातृ शिशु अस्पताल में एक हीं छत के नीचे सभी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगी हैं। अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद नें बताया कि संस्थागत प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। ओपीडी मरीज की संख्या में भी 30 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है। नॉर्मल डिलेवरी 20 प्रतिशत बढ़ा है। साथ ही सिजेरियन दुगुना हो रहा है। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भविष्य में यहां और भी अत्याधुनिक उपकरण और सेवाएं जोड़ी जाएंगी। इस अस्पताल में पीआईसीयू, माइनर ओटी, मेजर ओटी, नर्सिंग स्टेशन, दवा की सुविधाएं, जाँच की सुविधा, परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध है। यह अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित है। गड़खा में प्रशांत किशोर की जनसभा आज...