गिरडीह, दिसम्बर 10 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में मंगलवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विकास समिति झारखंड के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शालिनी वैशखियार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता व दीपिका कुमारी ने मंच का संचालन किया। विद्या भारती की निशा श्रेष्ठ बतौर मुख्य अतिथि और जिप अध्यक्ष मुनिया देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। निशा श्रेष्ठ ने कहा कि मातृशक्ति के जागृत करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से मातृ को उनके शक्ति का बोध कराना है ताकि वे अपने परिवार और कुटुंबजनों को एकसूत्र में बांधकर रख सके अपनी शक्ति की पहचान नहीं होने के कारण निरंतर अपनी शक्ति को सुसुप...