हरिद्वार, मार्च 7 -- डीएम कमेंद्र सिंह ने कहा कि मातृ शक्ति परिवार की आधार शिला होने के साथ-साथ शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने की दिशा में निरन्तर प्रगति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति का समाज के उत्थान में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के समग्र विकास के लिए आधी आबादी अर्थात महिलाओं को नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना आवश्यक हैं। महिलाएं सशक्त होंगी तो देश सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति आज प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं तथा कन्धे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। यह बातें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कही। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विकास भवन सभागार में अभी आसमां और भी है कार्यक्रम का आयोजन कि...