अंबेडकर नगर, फरवरी 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपना अम्बेडकरनगर, बदलता अम्बेडकरनगर थीम पर आयोजित श्रवण क्षेत्र महोत्सव की धूम है। लगातार दूसरे साल आयोजित हो रहे महोत्सव के दूसरे दिन भी शिव बाबा धाम के प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मातृशक्ति महिलाओं ने दुख दुरिया पूजन कर देश समाज के मंगल की कामना की। श्रवण क्षेत्र महोत्सव न्यास और संस्कार भारती की ओर से आयोजित महोत्सव में दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद स्थानिक कलाकारों की प्रतियोगिताएं हुईं। गुरुवार की सुबह के कार्यक्रम में हजारों मातृ शक्तियों की ओर से दूर-दूरिया पूजन से किया गया। इसके बाद बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम हुए। सनातन बैंड की प्...