गुड़गांव, जुलाई 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट के तहत जिला में 27 जुलाई को आयोजित होने वाले मातृ वन अभियान में जिला की सभी आरडब्ल्यूए सहित आसपास के जिले की सामाजिक, धार्मिक, शिक्षण व अन्य संस्थाओ से सक्रिय सहभागिता का आह्वन किया है। इस विशेष अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह अभियान अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट के तहत संचालित किया जाएगा, जिसमें तीन लेयर वाला हरित वन क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसमें 27 जुलाई को शिव नादर स्कूल से घाटा चौक तक लगभग 20000 पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र मातृ वन के रू...