जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई। इसमें आंगनबाड़ी सेवाओं, महिला-बाल विकास से जुड़ी योजनाओं एवं पोषण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और कन्यादान योजना की प्रगति अत्यंत कमजोर पाए जाने पर बहरागोड़ा एवं धालभूमगढ़ परियोजना के सीडीपीओ को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उपायुक्त ने निर्देश दिया कि रिक्त आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं के सभी पदों पर चयन प्रक्रिया 25 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूरी की जाए। भवनहीन आंगनबाड़ी...