सासाराम, अगस्त 26 -- सासाराम, एक संवाददाता। जिले में मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम किये जाएंगे। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर गर्भवती व प्रसूता महिलाओं की काउंसिलिंग की जाएगी। इसके बाद प्रसूता व गभर्वती महिलाओं समेत उनके परिजनों को मातृ मृत्यु से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...