वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के न्यू लेक्चर थियेटर में मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए 30 नवंबर से दो दिनी संगोष्ठी होगी। यह जानकारी बीएचयू के प्रसुति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रो. उमा पांडेय ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी। कहा कि मातृ-मृत्यु दर कम करना बड़ी चुनौती है। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए संगोष्ठी में देश भर के विशेषज्ञ मंथन करेंगे। बीएचयू भारत का पहला विश्वविद्यालय है जिसने यह उन्नत फिजियोलॉजिकल सीटीजी मास्टरक्लास आयोजित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...