सिद्धार्थ, मार्च 17 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत मातृ मृत्यु की सूचना देने वाले को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए दिया जाएगा, ताकि मृत्यु की सूचना को जानकर सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जा सके। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने जनपद वासियों के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनका उद्देश्य गुणवत्तापरक सेवाओं के साथ-साथ मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। जिसके तहत मातृ मृत्यु की रिपोर्टिंग में गुणवत्तापरक सुधार लाने के उद्देश्य से प्रथम सूचना प्रदाता को समुदाय स्तर पर हुई मातृ मृत्यु की सूच...