अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में अधिकारियों को जानकारी नहीं है। सोमवार को कलक्ट्रेट में मातृ भूमि योजना को लेकर डीएम संजीव रंजन व सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बैठक की। डीएम ने बीडीओ खैर आदिल फैज से योजना के क्रियान्वयन की स्थिति पूछी तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। डीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी योजना की जानकारी न केवल स्वयं रखें, बल्कि उसे जनमानस तक पहुँचाने के लिए जागरूकता भी सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बैठक में मातृ भूमि योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की यह अभिनव पहल उन लोगों के लिए है जो अपने गांव, समाज या जन्मस्थल से जुड़ाव रखते हैं। वहां किसी भी प्रकार का विकास कार्य अपने या अपने स्वजन की स्मृ...