चतरा, जुलाई 4 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाज़ार टांड़ में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पत्थलगड्डा में गुरुवार को एक दिवसीय मातृ भारती सम्मेलन का विधिवत् आयोजन स्मृति वर्मा की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ संयोजिका रीना कुमारी,सह संयोजिका रूबी कुमारी, अध्यक्ष स्मृति वर्मा, सचिव रंजू कुमारी, कोषाध्यक्ष सरोज कुमारी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में संयोजिका रीना कुमारी के द्वारा माताओं को अपनी बच्चियों की सुरक्षा, व्यवस्था,रहन-सहन, खान-पान, बौद्धिक ज्ञान, कौशल विकास एवं संस्कार पर गहन चिंतन करते हुए अपना विचार व्यक्त की। इस अवसर पर सभी माताएं भी अपना-अपना विचार बारी-बारी से व्यक्त की। अंत में संयोजिका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया और शांति मंत्र के ...