हापुड़, अगस्त 20 -- श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में संचालित आभा डालमिया सरस्वती शिशु वाटिका में मातृ प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोमेश्वर साहू संगठन मंत्री विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड एवं विशिष्ट अतिथि विशोक कुमार शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चान एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। शिशु मंदिर के शिशुओं द्वारा स्वागत गीत एवं आभा डालमिया सरस्वती शिशु वाटिका के नन्हे मुन्हें शिशुओं ने भक्त ध्रुव पर आधारित सुंदर नाटिका की प्रस्तुति कर सबका मनमोह लिया। डोमेश्वर साहू ने शिशुओं के सर्वांगीण विकास में माताओं का योगदान विषय पर गहन चर्चा की। शिक्षा भारती की अध्यक्षा स्वाति गर्ग ने सभी माताओं का मार्गदर्शन किया। इस दौरान कविता अग्रवाल, श...